2023-08-05
जयपुर | प्रताप नगर स्थित सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल में मॉक ड्रिल का
आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत अचानक आई प्राकृतिक विपदा का
सामना करना बच्चों को सिखाया गया। जैसा कि हम सभी जानते हैं आज
सुबह 4:09 पर बहुत ही तीत्रता से भूकंप के झटके जयपुर शहर में महसूस
किए गए उसी के अंतर्गत इस क्रिया को प्रारूप दिया गया। ड्रिल के दौरान
किस प्रकार का व्यवहार होना चाहिए इसके अंतर्गत प्रिंसिपल चारू गुप्ता
ने बच्चों के सामने अपने विचार व्यक्त किए।