2023-04-26
सैंट सोल्जर पब्लिक स्कूल प्रताप नगर सांगानेर जयपुर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा दो दिवसीय संभागीय विज्ञान प्रदर्शनी समापन समारोह का आयोजन 17 दिसंबर 2022 को विद्यालय प्रांगण में किया गया। प्रदर्शनी का समापन समारोह मुख्य अतिथि अजय पाल सिंह ( पूर्व अध्यक्ष राजस्थान आवासन मंडल एवं अध्यक्ष) राजस्थान शिक्षक विशिष्टअतिथि जसबीर सिंह (कोषाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग) एवं गुरमीत सिंह ( सेक्रेटरी सैंट सोल्जर पब्लिक स्कूल प्रताप नगर ) की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की गई तत्पश्चात सरदार गुरमीत सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया। सेंट सोल्जर प्रताप नगर एवं सी स्कीम के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी दो भागों में विभाजित किए गए थे कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 11 तक के छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। 14 विद्यालयों की वैज्ञानिक प्रदर्शनी राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित हुई। दोनों विभागों के विजेताओं को सैंट सोल्जर पब्लिक स्कूल के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किए गए। प्रमाण पत्र वितरण करते हुए सरदार अजय पाल सिंह एवं गुरमीत सिंह ने छात्रों को रचनात्मक कार्य एवं विज्ञान में अभिनव प्रयोगों के लिए प्रोत्साहित किया और उनके प्रेरक शब्दों ने शिक्षकों एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाया। प्रदर्शित किए गए मॉडलों को जयपुर के 45 विद्यालयों के 5000 छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवम् अभिनव प्रयोगों का आनंद लिया। अंत में शाला की प्रार्चाया चारू गुप्ता ने सभी छात्र छात्रों एवं शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया और आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।