News And Event

Best Results

World Class Infrastructure

Top Faculty

5 साल की सानवी खुद बनाती हैं डांस स्टेप्स

2023-04-26

5 साल की सानवी खुद बनाती हैं डांस स्टेप्स | प्रताप नगर स्थित सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल की फर्स्ट क्लास की 5 वर्षीय सानवी त्यागी एक शाइनिंग डांसर हैं। स्कूल में होने वाले कॉम्पीटिशन्स में प्राइज जीतने के अलावा सानवी ने इतनी कम उम्र में बहुत कुछ अचीव किया है। अप्रैल 2022 में टीवी पर आए डांस विद इंडिया प्रोग्राम में डायमंड कार्ड जीता। इसमें देशभर से बच्चों ने भाग लिया था। वह कभी भी किसी के डांस स्टेप्स कॉपी नहीं करती और कोरियोग्राफर को भी बोल देती हैं कि मैं अपने स्टेप्स खुद बनाऊंगी। इसके अलावा यूपी में हुए ग्लैम इंडिया 2021 में सानवी फर्स्ट रनरअप रही।